-वार्ड 4, शेरगढ़ी के बूथ नंबर 51 पर सर्वाधिक कम 9.20 फीसदी मतदान

- सर्वाधिक 85.14 रिकार्ड मतदान वार्ड 38 जटौली के बूथ नंबर 430 पर

-नगर निगम में एक बूथ पर 100 फीसदी मतदान, प्रशासन ने माना ह्यूमन एरर

Meerut : मेरठ में वोटिंग के दिन बुधवार हो अफवाहों का गुबार थमा, तो सामने आई तस्वीर ने सभी के होश उड़ा दिए। कल मायूस दिख रहे खेमों में एकाएक खिलखिलाहट तैर गई तो जीत का दावा करने वाले गणित दोहराते दिखे। मेरठ में सर्वाधिक वोटिंग वार्ड 38, खड़ौली के बूथ 430 में हुई। यहां सर्वाधिक 85.14 फीसदी मतदान हुआ है तो सबसे कम 9.20 प्रतिशत मतदान वार्ड 4, शेरगढ़ी के बूथ नंबर 51 पर हुई। मेरठ में एक पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी तक मतदान हुआ, हालांकि प्रशासन ने इसे ह्यूमन एरर करार दिया है।

एक नजर

47.88 प्रतिशत-मेरठ शहर में मतदान

1123024-नगर निगम के कुल वोटर्स

594025-पुरुष वोटर्स

528999-महिला वोटर्स

296153-पुरुष मतदाताओं ने डाले वोट

241509-महिला मतदाताओं ने डाले वोट

49.86-पुरुष वोटर्स का प्रतिशत

45.65-महिला वोटर्स का प्रतिशत

टॉप टेन

1-38 खड़ौली, बूथ नंबर-430-85.14 प्रतिशत

2-38 खड़ौली, बूथ नंबर-431-82.01 प्रतिशत

3-40 जटौली, बूथ नंबर-452-80.15 प्रतिशत

4-19 दायमपुर, बूथ नंबर-219-79.12 प्रतिशत

5-14 जागृति विहार, बूथ नंबर-168-78.29 प्रतिशत

6-19 दायमपुर, बूथ नंबर-218-76.98 प्रतिशत

7-19 दायमपुर, बूथ नंबर-220-75.51 प्रतिशत

8-17 अब्दुल्लापुर, बूथ नंबर-205-75.86 प्रतिशत

9-17 अब्दुल्लापुर, बूथ नंबर-206-75.39 प्रतिशत

10-40 जटौली, बूथ नंबर-453-75.27 प्रतिशत

20 प्रतिशत मतदान भी नहीं

1-4 शेरगढ़ी, बूथ नंबर-51-9.20 प्रतिशत

2-88 श्यामनगर, बूथ नंबर 982-15.20 प्रतिशत

3-68 मकबरा डिग्गी, बूथ नंबर 751-16.68 प्रतिशत

4-55 फतेहउल्लापुर, बूथ नंबर 619-17.54 प्रतिशत

5-88 श्यामनगर, बूथ नंबर 970-18.05 प्रतिशत

6-70 इस्माइलनगर, बूथ नंबर 779-19 प्रतिशत

7-88 श्यामनगर, बूथ नंबर 965-19.81 प्रतिशत

8-88 श्यामनगर, बूथ नंबर 980-19.86 प्रतिशत

रशीदनगर, 997 में हुआ 33.38 प्रतिशत मतदान

बटन बसपा पर वोट भाजपा को, इस मुद्दे को लेकर देशभर में चर्चा में आए मेरठ के वार्ड 80 रशीदनगर के बूथ नंबर 997 पर 33.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केंद्र जेके पब्लिक स्कूल में स्थित इस बूथ में कुल वोट 674 है जिसमें से 222 लोगों ने मतदान किया।

100 प्रतिशत मतदान

मेरठ के एक पोलिंग बूथ पर 100 फीसदी मतदान हो गया। हालांकि प्रशासन ने इसे फीडिंग में ह्यूमन एरर बताया है। बता दें कि वार्ड 53 शास्त्रीनगर के बूथ नंबर 597 में रिकार्ड में 98.19 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया जबकि 101.70 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। कुल मतदान 100 फीसदी दर्ज है। एडीएम प्रशास एसपी पटेल ने कहा कि ह्यूमन एरर के चलते यह दर्ज हो गया है, जोनल अधिकारी से दोबारा रिपोर्ट ली जा रही है।

---

मेरठ नगर निगम में कुल 47.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी बूथों से वोटिंग की डिटेल कलेक्ट कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी गई है।

-समीर वर्मा, डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर निकाय) मेरठ