-छह अप्रैल को होगी लोअर सबआर्डिनेट प्री 2013 परीक्षा

<-छह अप्रैल को होगी लोअर सबआर्डिनेट प्री ख्0क्फ् परीक्षा

--ओवरएज अभ्यर्थियों की याचिका खारिज होने के बाद आयोग ने डिक्लेयर की डेट

<ओवरएज अभ्यर्थियों की याचिका खारिज होने के बाद आयोग ने डिक्लेयर की डेट

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन <उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ((यूपीपीएससी<यूपीपीएससी) ) ने सम्मिलित अवर अधिनस्थ सेवा तथा सम्मिलित अवर अधिनस्थ सेवा विकलांगजन हेतु <ने सम्मिलित अवर अधिनस्थ सेवा तथा सम्मिलित अवर अधिनस्थ सेवा विकलांगजन हेतु ((बैकलाग<बैकलाग/ / विशेष चयन<विशेष चयन)) प्री परीक्षा ख्0क्फ् की डेट डिक्लेयर कर दी है। यह परीक्षा छह अप्रैल को प्रदेश के ख्ख् जिलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

साढ़े चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

बता दें कि पहले यह परीक्षा विगत क्9 जनवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में लम्बित ओवरएज अभ्यर्थियों की याचिका पर चल रही सुनवाई के चलते उस समय इस परीक्षा को पोस्टपोन्ड कर दिया गया था। लेकिन पिछले दिनों ओवरएज अभ्यर्थियों की कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब आयोग ने परीक्षा की नई डेट डिक्लेयर कर दी है। मालूम हो कि इस परीक्षा के लिए साढ़े चार लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने आवेदन कर रखा है।