नई दिल्ली (एएनआई)। LPG Cylinder Price : पब्लिक सेक्टर की आयल मार्केटिंग कंपनीज (ओएमसी) कामर्शियल एलपीजी के लिए कीमतों में कटाैती की है। 19 किलोग्राम के कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 99.75 रुपये की कटौती की गयी है। नई कीमतें मंगलवार से प्रभावी होंगी और दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1,680 रुपये होगी। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में आखिरी बार इस साल 1 मार्च को संशोधन किया गया था। आयल मार्केटिंग कंपनीज द्वारा कामर्शियल एंड डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर दोनों सिलेंडरों के लिए मंथली रिवीजन करती हैं।

इसके पहले इस तरह से हुए बदलाव
इस तरह से नए रेट 1 तारीख से लागू हो जाते हैं। इससे पहले जुलाई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी से पहले कामर्शियल एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों कटाैती हुयी है। मई में ओएमसी ने कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की थी, वहीं जून में इसमें 83 रुपये की कमी की गई थी। अप्रैल में भी इनकी कीमतों में 91.50 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी। पेट्रोलियम और आयल मार्केटिंग कंपनीज ने इस साल 1 मार्च को कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी।

National News inextlive from India News Desk