बदलाव होगा कुछ ऐसे
जानकारी के अनुसार अब पेट्रोलियम मंत्रालय ने 'फार्म नंबर 4 पहल' नया फार्म जारी कर दिया है. यह फार्म सभी गैस एजेंसियों पर भेज दिया गया है. अब गैस उपभोक्ताओं को फार्म नंबर एक से लेकर चार तक भरने की बजाय 'फार्म नंबर 4 पहल' ही भरकर गैस एजेंसी में जमा करवाना होगा. इस फार्म को भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर है.

चार दिन पहले ही जारी किया गया है फॉर्म
मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेच्यूरल गैस की ओर से सब्सिडी के लिए यह फॉर्म डीबीटीएल योजना के तहत चार दिन पहले जारी किया गया है. डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर टू एलपीजी कस्टमर का लाभ लेने के लिए अब सिर्फ इस फॉर्म को भरना है. इसके बाद एक जनवरी से सिलेंडर बुक होते ही उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में सब्सिडी ट्रांसफर कर दी जाएगी.

क्या है ऑनलाइन प्रणाली
उपभोक्ताओं का जहां खाता है, वह बैंक ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली से जुड़ा होना जरूरी है. ऑनलाइन बैंकों की सूची को वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट माईएलपीजीडॉटइन पर भी देखा जा सकता है. इसके साथ्ा ही नारनौल में देवेंद्रा गैस एजेंसी के प्रबंधक रमेश यादव ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी किया गया नया 'फार्म नंबर 4 पहल' गैस उपभोक्ताओं को नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. जिन उपभोक्ताओं ने पहले एक से लेकर चार नंबर तक फार्म जमा करवा दिए हैं, उन्हें यह नया फार्म भरने की जरूरत नहीं है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk