नई दिल्ली (एएनआई)। सूत्रों ने बताया कि सरकारी तेल कंपनियों के रेट बढ़ाने के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये तक महंगी हो गई है। यह बढ़ोतरी बृहस्पतिवार से ही लागू हो गई है। इसके बाद यहां एक सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये हो गई है।

19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के रेट में 76 रुपये की बढ़ोतरी

सूत्रों ने बताया कि 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के रेट में 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक सिलेंडर का भाव दिल्ली में 1,550 रुपये हो गया है। रसोई गैस महंगा होने के बाद दिल्ली तथा मुंबई में एक घरेलू सिलेंडर का भाव 834.50 रुपये पहुंच गया है। इसके पहले दोनों महानगरों में 14.2 वाला सिलेंडर 809 रुपये में मिल रहा था।

हर राज्य में रसोई गैस की कीमत अलग-अलग

पिछले सात वर्षों में एलपीजी के रेट दोगुने हो गए हैं। एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 मार्च, 2014 में 410.50 रुपये थी। अब एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये पहुंच गई है। यह दोगुने से भी ज्यादा है। दिल्ली में एक रसोई गैस की कमत 834.50 रुपये पहुंच गई है। रसोई गैस की कीमत विभिन्न राज्यों द्वारा अलग-अलग प्रकार से लगाए जाने के कारण कम ज्यादा हो सकती है।

जून में घटाए थे एलपीजी के रेट 100 रुपये से ज्यादा

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एलपीजी रेट में बढ़ोतरी तथा अमेरिकी डाॅलर व रुपये के विनिमय दर बढ़ने के कारण देश में रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। प्रत्येक महीने की शुरुआत में एलपीजी कीमतों की समीक्षा की गई। हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के रेट में 1 जून को 100 रुपये से ज्यादा की कमी की थी।

साल की शुरुआत में एलपीजी की कीमत 694 रुपये प्रति सिलेंडर

घरेलू रसोई गैस की कीमतों में अंतिम बार समीक्षा अप्रैल में की थी। तब सरकारी तेल कंपनियों ने प्रति सिलेंडर 10 रुपये कीमत घटाया था। इससे पहले इस वर्ष फरवरी तथा मार्च में एलपीजी दरों में बढ़ोतरी की गई थी। 2021 की शुरुआत में दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का रेट 694 रुपये था। फरवरी में यह बढ़ कर 719 रुपये पहुंच गया तथा फिर 769 रुपये तक पहुंच गया था।

2021 में अब तक एलपीजी 140.50 रुपये महंगा

इस बीच 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर 794 हो गई थी। मार्च में रेट में एक बार फिर से बढ़ोतरी की गई तथा रसोई गैस के रेट उछल कर 819 रुपये प्रति सिलेंडर जा पहुंचे। अंत में अप्रैल की शुरुआत में एलपीजी के रेट में 10 रुपये की कटौती की गई। इसके बाद दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 809 रुपये रह गई। 2021 में अब तक एलपीजी 140.50 रुपये महंगा हो चुका है।

Business News inextlive from Business News Desk