कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 31वां मैच मंगलवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जिसमें बैंगलोर को 18 रन से जीत मिली। आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए जवाब में लखनऊ की टीम 163 रन ही बना सकी और बैंगलोर यह मुकाबला जीत गया। इस जीत में आरसीबी के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस का अहम योगदान रहा जिन्होंने 96 रन की मैच विनिंग पारी खेली।

कोहली हुए जीरो पर आउट
पहले बैटिंग करने आई राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को शुरुआती झटके लगे। अनुज रावत जहां 4 रन पर आउट हो गए वहीं विराट कोहली खाता भी नहीं खोल पाए। आईपीएल में विराट का यह चौथा गोल्डन डक है। हालांकि डु प्लेसिस एक छोर पर टिके रहे। इसके बाद मैक्सवेल आए और 23 रन पर पवेलियन लौट गए। प्रभुदेसाई ने 10 रन ही पारी खेली वहीं शाहबाज अहमद 26 रन पर रन आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 13 रन की पारी खेली और डु प्लेसिस के 96 रनों की बदौलत आरसीबी ने 6 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।

लखनऊ के बल्लेबाज नहीं टिके
182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को भी शुरुआत में अच्छी पार्टनरशिप नहीं मिली। क्विंटन डी काॅक 3 रन पर आउट हुए वहीं मनीष पांडे 6 रन पर पवेलियन लौट गए। केएल राहुल ने 30 रनों का योगदान दिया मगर वह भी हर्षल पटेल का शिकार बने। इसके बाद आए क्रुणाल पांड्या ने 42 रन की पारी खेल जीत की उम्मीदों को जिंदा किया। मगर उनके आउट हो जाने के बाद एक-एक करके विकेट गिरते गए। आखिर में स्टोयनिस ने 15 गेंदों में 24 रन की पारी खेली मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच हार गई।