- स्टूडेंट्स को अब एक शेड्यूल बनाकर ही पढ़ाना होगा

- डिग्री कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी मिलेगा इसका फायदा

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी ने लॉकडाउन के समय स्टूडेंट्स को बेहतर पढ़ाई कराने के लिए नई तैयारी शुरू की है। प्रोफेसर अब स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेज का टाइम टेबल उपलब्ध कराएंगे। इसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने डीन व हेड को निर्देश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर को ऑनलाइन क्लास का स्टडी मैटीरियल का वीडियो वेबसाइट प्रभारी को भेजना होगा। वह उसे वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।

स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

वीसी प्रो। राय ने बताया कि शासन स्तर से इस संबंध में दिशा निर्देश जारी हुआ है। हमारे लगभग सभी विभागों में ई कंटेंट को यूट्यूब के जरिये क्लासेज चलाई जा रही हैं। अब इसको दूसरे चरण पर ले जाने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। अभी तक जो शिक्षक ऑनलाइन मोड में क्लासेस ले रहे हैं उनसे उनकी सहुलियत के अनुसार एक टाइम टेबल बनाकर देने का कहा गया है, जिस वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। इससे स्टूडेंट्स को यह पता लग सकेगा कि उनकी अगली क्लास कब और कितने बजे से होगी। शिक्षकों को यह भी बताना होगा कि वह टाइम टेबल के अनुसार कब क्या क्या पढ़ा रहे हैं। इसे यह पता चल सकेगा कि कितना कोर्स इस लॉकडाउन के दौरान पूरा कराया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि टाइम टेबल ही नहीं ई कंटेंट का वीडियो भी अपलोड किया जाएगा। इसका शेड्यूल भी तय होगा। इससे एलयू के साथ डिग्री कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी फायदा होगा।