- एलयू के विज्ञान विभाग में सुनी स्टूडेंट्स की परेशानियां निकाला गया समस्याओं का समाधान

LUCKNOW:

एलयू में कुछ समय पहले स्टूडेंट ओपीडी को लांच किया गया थाए लेकिन लॉकडाउन होने से पहले कुछ ही दिन ओपीडी चल पाई थीण् वहीं एलयू ने लॉकडाउन में स्टूडेंट्स की परेशानियों को देखते हुए इंटरनेट के माध्यम से चलाने का निर्णय लिया हैण् शनिवार को इसका पहला ट्रायल विज्ञान विभाग में किया गयाण्

सभी टीचर वर्क फ्रॉम होम में देखेंगे ई ओपीडी

सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और डीएसडब्ल्यू प्रोण् पूनम टण्डन ने अपने स्टूडेंट की सबसे पहले ई.ओपीडी लीण् प्रोण्टण्डन ने बताया कि उन्होंने जूम एप के जरिए अपने छात्रों की ई.ओपीडी लेकर उनकी समस्याएं सुनी और उनका समाधान भी कियाण् इसके अलावा स्टूडेंट ओपीडी के लिए डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया थाण् जिस समिति ने शनिवार को यूनिवर्सिटी के सभी विभागों को वर्क फ्रॉम होम के दौरान स्टूडेंट्स की ई.ओपीडी लेने के निर्देश दिएण्

परीक्षा को लेकर सबसे ज्यादा समस्या

प्रोण् टण्डन ने बताया कि स्टूडेंट्स ने ई.ओपीडी में अधिकतर सवाल परीक्षा से जुड़े ही पूछे जा रहे हैंण् इस समय ये भ्रम बना हुआ है कि परीक्षा होंगी की नहींए अगर परीक्षा होंगी तो कब होगीए परीक्षा पेपर में गैप मिलेगा कि नहीं आदिण् साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाले संदेशों से भी स्टूडेंस्ट काफी परेशान थे जिसको लेकर स्टूडेंट्स ने काफी सवाल किए जिनका एचओडी ने शांतिपूर्वक जवाब दियाण्

टैगोर लाइब्रेरी ने ई.बुक के जरिए हर की स्टूडेंट्स की समस्या

लॉकडाउन के चलते एलयू की टैगोर लाइब्रेरी के एसिसटेंट लाइब्रेरियन डॉण् प्रवीश प्रकाश ने स्टूडेंट्स को ई.बुक्स की सुविधा दी हैण् इसके लिए स्टूडेंट्स टैगोर लाइब्रेरी के जजचेरूध्ध्नवसमसपइतंतलण्पदवितउंजपबेहसवइंसण्बवउध्सवहपद इस लिंक पर जाकर आपना लॉगइन आईडी पासवर्ड डालकर ई.बुक्स की सहायता से पढ़ सकते हैण् उन्होंने ये भी बताया कि अगर किसी स्टूडेंट के पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो वह रलवजपउपेतं/लंीववण्बवउ इस मेल पर अपना नामए विभागए कोर्स और मोबाइल नम्बर मेल करे देण् इससे उसको मेल पर ई.बुक मुहैय्या करा दी जाएगीण्