लखनऊ (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस का कहर है। इस दाैरान उत्तर पद्रेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को 19 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला छह स्टाफ मेंबर का कोरोना वायरस टेस्ट पाॅजिटिव आने के बाद लिया गया है। कोर्ट की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि लखनऊ मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त पत्र के मद्देनजर, यह सूचित जा रहा है कि 16 जुलाई व 17 जुलाई को लखनऊ में हाईकोर्ट में कोई न्यायिक या प्रशासनिक कार्य नहीं होगा। जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदमों को उचित ढंग से उठाया जा सके। हाईकोर्ट परिसर में सफाई अभियान चलाया जा सके। ऐेसे में गुरुवार से रविवार तक कोर्ट बंद है।
राजधानी में बीते बुधवार रात तक 197 नए मामले सामने आए
उत्तर प्रदेश की राजधानी में भी अब हर दिन बड़ी संख्या में पीड़ित सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस ने सिटी के लगभग सभी एरियाज को अपनी चपेट में ले लिया है। कोरोना वायरस पॉजिटिव पेशेंट बढ़ने के साथ ही मार्टेलिटी भी तेजी से बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में बीते बुधवार रात तक 197 नए मामले सामने आए थे। पीड़ितों में सीएम सोशल मीडिया के दा कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं देश की बात करें तो बीते 24 घंटों में 32,695 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 606 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने से माैत हुई है। इस तरह से देश में अब तक 9,68,876 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस की वायरस की वजह से ही 24,915 मौतें हुई हैं।

National News inextlive from India News Desk