- दूसरे विभाग में कर्मचारियों का किया गया ट्रांसफर

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी ने कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज होने के बाद तत्काल प्रभाव से कर्मचारी को विभाग से हटाकर दूसरे विभाग में तैनात कर दिया है। मानव शास्त्र विभाग की शिक्षिका की पर्सनल फाइल गायब करने के आरोप में रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात कर्मचारी के खिलाफ हसनगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद बुधवार को वीसी के आदेश पर आरोपी कर्मचारी समेत नौ लोगों को अलग विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है। शिक्षिका ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराते हुए यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी बीते कई दिनों से उन्हें परेशान कर रहा था और जानबूझ कर ही उनकी फाइल गायब की है। उन्होंने यह भी कहा कि यह सबकुछ कर्मचारी ने अपने ही विभाग की एक शिक्षिका को गलत ढंग से लाभ पहुंचाने के लिए किया।

कह रहे हैं रूटीन के तहत किया

लखनऊ यूनिवर्सिटी का कहना है कि इन कर्मचारियों का ट्रांसफर एक रूटीन के तहत किया है। लेकिन यूनिवर्सिटी के सूत्रों का कहना है कि कई कर्मचारी काफी लम्बे समय से अपने पद पर तैनात हैं। जिसका फायदा उठाकर वह अपनी मनमानी करते हैं। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने इन कर्मचारियों का ट्रांसफर दूसरे कार्यालयों में किया है।