लखनऊ (आईएएनएस)। लखनऊ चिड़ियाघर में सोमवार को दरियाई घोड़े के हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई। कर्मचारी सूरज उस क्षेत्र को साफ करने के लिए दरियाई घोड़े के बाड़े में घुसा था, तभी उस पर हमला हुआ। सूरज की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में एक अन्य कर्मचारी राजू भी घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि दरियाई घोड़े को कुछ सप्ताह पहले ही कानपुर से लखनऊ चिड़ियाघर लाया गया था। मृतक सूरज पिछले 12 सालों से चिड़ियाघर में काम कर रहा था और उसके परिवार में पत्नी, बेटी और बेटा है।

लखनऊ जू प्रशासन ने हादसे पर चुप्‍पी साधी
लखनऊ जू के भीतर जानवर के हमले में कर्मचारी की मौत को लेकर जब जू चिड़ियाघर निदेशक अदिति सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्‍होंने कॉल का जवाब नहीं दिया, जबकि इस हादसे के बाद चिड़ियाघर के कर्मचारी उत्तेजित मूड में सिविल अस्पताल में इकट्ठा हो गए हैं, जहां मृतक का शव लाया गया था और घायल राजू को भर्ती कराया गया है।

National News inextlive from India News Desk