जोहान्सबर्ग (पीटीआई)। वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज साउथैम्पटन में खेला जाएगा। इसी के साथ करीब चार महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो जाएगी। इस बार नियमों में बदलाव किया गया है। गेंदबाजों को लार लगाने पर प्रतिबंध है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को लगता है कि गेंदबाजों को क्रिकेट की गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध को दूर करने के लिए कुछ नए उपाय खोजने होंगे और उनमें से एक गीले तौलिया का उपयोग शामिल हो सकता है।

आईसीसी ने बदल दिए हैं नियम

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर अंतरिम स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय के रूप में गेंद पर लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है - एक ऐसा कदम जिसने खेल को और भी अधिक बल्लेबाज के अनुकूल होने की चिंताएं बढ़ा दी हैं। क्रिकइन्फो ने अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी के हवाले से लिखा, 'एक बार जब आईसीसी ने लार को बैन किया, तो कुछ बल्लेबाजों ने ग्रुप पर पोस्ट किया कि अब वे और खुलकर खेलने जा रहे हैं। हम देख सकते हैं कि बल्लेबाज किस प्रकार की मानसिकता के साथ आ रहे हैं।'

गीला तौलिया होगा इस्तेमाल

24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, "अब हमें गेंद को स्विंग कराने के लिए एक गेम प्लान ढूंढना होगा। संभवत: एक नम तौलिया सबसे अच्छी चीज है, लेकिन आपको किसी तरह कुछ ढूंढना होगा।" लुंगी को पिछले शनिवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk