- रोडवेज ने शुरू की 15 नई लग्जरी बसें चलाने की कवायद

पहले से चलाई जा रही हैं 38 लग्जरी बसों को नहीं मिल रहे पैसेंजर्स

देहरादून, रोडवेज द्वारा विभिन्न रूटों पर 15 नई लग्जरी बसें चलाने की कवायद पर ब्रेक लगने की संभावना बढ़ गई है. फिलहाल रोडवेज द्वारा 38 लग्जरी बसें ऑपरेट की जा रही हैं. इन बसों का टाइम फिक्स है, लेकिन पैसेंजर्स ना के बराबर हैं. करीब दो दर्जन लग्जरी बसें दिल्ली-मेरठ रूट पर दौड़ रही हैं. ये बसें हर एक घंटे के अंतर पर रवाना होती हैं और रात 12 बजे तक रवाना की जाती हैं. ऐसे में सवाल यह उठाया जा रहा है कि 15 नई बसें चलाने का टाइम क्या होगा, जबकि पहले से चल रही बसों में भी पैसेंजर्स की भारी कमी दर्ज की जा रही है.

कहां चलाई जाएंगी नई बसें

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि पहले से चलाई जा रही लग्जरी बसों में पैसेंजर्स की कमी के देखते हुए नई बसें चलाने का कोई औचित्य नहीं है. रोडवेज के जीएम दीपक जैन का कहना है कि जिन रूटों पर लग्जरी बसें कम हैं वहां नई बसें ऑपरेट की जाएंगी. लग्जरी बसों से रोडवेज को ईयरली करोड़ों का बेनिफिट हो रहा है.