-इविवि में एडमिशन के लिए आज और कल होगी काउंसिलिंग, कॉमर्स डिपार्टमेंट में चलेगी एडमिशन की प्रक्रिया

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एमकॉम प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए मंगलवार को कट ऑफ और काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। कॉमर्स डिपार्टमेंट में एडमिशन के लिए बुधवार और गुरुवार को अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच रिपोर्ट करने को कहा गया है। कट ऑफ के अनुसार दस जुलाई को ऑल कैटेगरी में 144 या उससे अधिक अंक और एसटी कैटेगरी में 62.9 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

11 जुलाई

ओबीसी: 124 या अधिक

एससी: 104 या अधिक

एसटी: 62.9 या उससे अधिक

यह डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य

-आधार कार्ड व स्कोर कार्ड की ओरिजिनल और एक फोटो कापी

-हाईस्कूल, इंटर की मार्कशीट व सर्टिफिकेट की ओरिजिनल व एक-एक फोटो कॉपी

-ग्रेजुएशन थर्ड ईयर एंड ऑल सेमेस्टर की मार्कशीट की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

-कास्ट सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कापी, आधार कार्ड की ओरिजिनल व एक फोटो कापी

-ट्रांसफर सर्टिफिकेट या माइग्रेशन की ओरिजिनल कापी और दो कलर फोटोग्राफ

------------

इविवि : बीए की कट ऑफ

ऑल कैटेगरी: 163 या उससे अधिक

ईडब्ल्यएूस: 141 या उससे अधिक

-------------

बीए में हुआ कोटे का एडमिशन

बीए प्रथम वर्ष में एडमिशन के लिए मंगलवार को उर्दू व इम्प्लाई कोटा के तहत अप्लाई करने वालों को बुलाया गया था। उर्दू कोटा में 94 और इम्प्लाई कोटा में 25 एडमिशन किया गया। इसी तरह बीकॉम प्रथम वर्ष में ईडब्ल्यूएस कोटा में 24 और इम्प्लाई कोटा में एक एडमिशन हुआ।

--------------------------

कॉलेजेज का हाल

-----------

ईश्वर शरण में आज की कट ऑफ

बीकॉम

ओबीसी: 130 या उससे अधिक

एससी: 45 या उससे अधिक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

------------

बीए

ऑल कैटेगरी: 140 या उससे अधिक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

--------

बीएससी बायो

ऑल कैटेगरी: 105 या उससे अधिक

एसटी: सभी अभ्यर्थी

---------

बीएससी मैथ्स

ऑल कैटेगरी: 115 या उससे अधिक

एसटी: सभी अभ्यर्थी।

------------

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

11 जुलाई

बीकॉम:

एससी: सभी छात्राओं को सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने को कहा गया है।