नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर व तीन राज्यों के राज्यपाल रहे वेद मारवाह का शुक्रवार को निधन हो गया। ऐसे में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व अधिकारी वेद मारवाह के निधन पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उनके अदम्य साहस को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि श्री वेद मारवाह जी को सार्वजनिक जीवन में उनके समृद्ध योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनका अटूट साहस हमेशा एक आईपीएस अधिकारी के रूप में उनके करियर के दौरान बना रहा। वह एक अच्छे सार्वजनिक बौद्धिक व्यक्ति भी थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट किया कि शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।मिजोरम, मणिपुर और झारखंड के पूर्व गवर्नर वेद मारवाह ने 1980 के दशक में दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया था। वह 87 वर्ष के थे। वेद मारवाह अपनी ईमानदारी और योग्यता के लिए जाने जाने वाले एक ईमानदार अधिकारी थे।

National News inextlive from India News Desk