नई दिल्ली (एएनआई)। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ 29 सितंबर दिन रविवार से शुरू हो गया है। इस अवसर पर देश भर में उत्सव सा माहाैल बना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही उम्मीद जताई कि नौ दिवसीय उत्सव देशवासियों को नई ऊर्जा और उत्साह से भर देगा। पीएम मोदी ने इस अवसर पर दो ट्वीट किए हैं।


आराधना का वीडियो शेयर किया
पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि नवरात्रि पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। जय माता दी! शक्ति उपासना के पर्व पर सभी को शुभकामनाएं। देवी दुर्गा हम सभी के जीवन में नई ऊर्जा, नई आशा और नई उमंग लाएं! जय अम्बे, जगदम्बे मां। वहीं दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां शैलपुत्री की आराधना का वीडियो शेयर किया है। पीएम मोदी भी नवरात्रि का व्रत करते हैं।


पीएम भी नौ दिनों का व्रत रखते

नवरात्रि के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरे नौ दिनों का व्रत रखते हैं। वह पिछले कई वर्षों से व्रत रखते हैं। 2012 में खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद एक ब्लॉग में जिक्र किया था कि वह करीब 35 वर्षों से नवरात्रि के दौरान उपवास कर रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नौ दिवसीय उत्सव की शुरुआत पर ट्वीट के जरिए शुभकामनाएं दीं।


अमित शाह ने भी दी शुभकामनाएं

अमित शाह ने ट्वीट किया कि शक्ति की पूजा भारतीय संस्कृति का आधार है। शक्ति पूजा के त्योहार पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। जय माता दी। संस्कृत में नवरात्रि का अर्थ है नौ रातें जिसमें देवी दुर्गा के नौ रूपों की एक विशेष क्रम से विधिविधान से पूजा की जाती है। खास बात तो यह है कि यह त्योहार गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भव्य तरीके से मनाया जाता है।

 

 

 

National News inextlive from India News Desk