feature@inext.co.in

KANPUR : सिनेमा का सिनारियो वक्त के साथ बहुत बदल गया है। आज की डेट में डिजिटल मीडिया है जहां हर वैराइटी के कंटेंट को पोर्टे्र किया जा रहा है। इस बारे में जब धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर उनकी हिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' आज रिलीज होती तो इसे और भी ज्यादा लोग देख पाते। दरअसल, माधुरी नेटफ्लिक्स पर अपने मराठी प्रोडक्शन जिसका टाइटल 15 अगस्त है, के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं।

51 की उम्र में माधुरी यहां करने जा रहीं डेब्यू,बताया आज रिलीज होती 'हम आपके हैं कौन' तो क्या होता

बड़ा है डिजिटल प्लेटफॉर्म का दायरा

51 साल की माधुरी ने कहा, 'डिजिटल प्लैटफॉर्म के जरिए हम बहुत बड़े दायरे में पहुंच सकते हैं। जब हम कोई फिल्म बनाते हैं तो चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देख सकें। इंडिया में 5000 स्क्रीन थिएटर्स हैं तो चाइना में 9000 इंटरनेट पर करोड़ों लोग एक फिल्म को देख सकते हैं। यही एक फिल्ममेकर की चाहत भी होती है।'

51 की उम्र में माधुरी यहां करने जा रहीं डेब्यू,बताया आज रिलीज होती 'हम आपके हैं कौन' तो क्या होता

आने वाले हैं और प्रोजेक्ट्स

डिजिटल प्लैटफॉर्म पर ये माधुरी की शुरुआत है लेकिन वो और भी कई प्रोजेक्ट्स के बारे में प्लान कर रही हैं जिन्हें वह चाहती हैं कि डिजिटली रिलीज हों। माधुरी के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी इस प्लैटफॉर्म पर एंट्री कर चुकी हैं। वहीं कई बड़े एक्टर्स भी इस पर काम कर रहे हैं।

पति डॉक्टर नेने को छोड़ धक-धक गर्ल माधुरी ये किसके संग कर रहीं रोमांस, वीडियो वायरल

हुमा कुरैशी ही नहीं इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी हाल में खरीदीं ये शानदार कारें, जानें कीमत और खासियतें

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk