जबलपुर (पीटीआई)। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक सार्वजनिक परिवहन बस के ड्राइवर को चलती बस में अचानक दिल का दौरा पड़ा। जिसके बाद बस का कंट्रोल खो गया। रास्‍ते में बस ने कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ड्राइवर को पड़ा दिल का दौरा
गोहलपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को दमोह नाका चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल पर सिटी ट्रांसपोर्ट की एक बस के रुकते ही हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर हरदेवपाल सिंह (50) को दिल का दौरा पड़ा और बस से नियंत्रण खो गया और बस आगे बढ़ती चली गई और सिग्नल पर इंतजार कर रहे ई-रिक्शा और मोटरसाइकिलों सहित कुछ वाहनों को कुचल दिया। अधिकारी ने कहा कि एक मोटरसाइकिल के पहिए में फंस जाने के बाद बस रुक गई।

दो की मौत और पांच घायल
जब लोग बस में गए, तो उन्होंने पाया कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर गिरा पड़ा था, उन्होंने कहा कि सिंह को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार 62 वर्षीय एक व्यक्ति को चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें बस को कुछ वाहनों को कुचलते देखा जा सकता है।

National News inextlive from India News Desk