इसलिये उपवास पर बैठे शिवराज सिंह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शांति के लिए उपवास पर बैठे हैं। नरसिंहगढ़ में आज किसानों ने भोपाल जाने वाला नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान नाराज किसानों ने वाहनों को रोक लिया जिससे लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ा। दशहरा मैदान पर शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने किसानों के कल्याण का काम किया है। सरकार किसानों के साथ है। किसान के बिना एमपी आगे नहीं बढ़ सकता। किसानों से अपील करते हुये कहा कि शांति के प्रदेश में आग मत लगाओ, आग मत लगाओ

सोशल मीडिया पर उपवास पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान का उड़ा मजाक

ट्विटर पर ट्रोल हुये शिवराज सिंह

ट्विटर यूजर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा किसानों की समस्या का हल निकालने की जगह खुद उपवास पर बैठने पर जमकर निशाना साधा है। जिससे आज ट्विटर पर #नौटंकीशिवराज ट्रेंडिंग भी रहे। ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर शेयर कर लिखते हैं। अब इन लोगों ने भी शिवराज सिंह से प्रभावित होकर अनशन करने का फैसला लिया है। एक यूजर ने सीएम शिवराज की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखते हैं किसानों की आत्माहत्या को कम करने के लिए एरियल व्यू की तैयारी करते हुए शिवराज सिंह चौहान। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि सेल्फी विद फार्मर एप किसानों की आत्महत्या रोकेगी। इसे तुरंत प्ले स्टोर से डाउललोड करें।

सोशल मीडिया पर उपवास पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान का उड़ा मजाक

यूजर्स ने शिवराज को सुनाई खरी खोटी

यूजर्स ने लिखा कि शिवराज सिंह चौहान एक नाटकीय मुख्यमंत्री हैं। पिछले 12 सालों से लगातार लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। सूबे में हुई 6 किसानों की मौत के लिए शिवराज ही जिम्मेदार हैं। किसानों की समस्या को हल करने के लिए राज्य सरकार के पास कोई सटीक योजना नहीं है। एक अन्य यूजर लिखते हैं अगर मध्य प्रदेश विकसित है तो किसानों को प्रदर्शन करने की जरूरत क्यों पड़ रही है। मध्य प्रदेश के किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी फसलों की सही कीमत मिले और कर्जमाफी हो। जिसके बाद से वो लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk