भोपाल (एएनआई)। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सरकर के प्लान के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि लोगों से 'हाथ जोड़कर' आग्रह किया कि वायरस के फैलने से रोकने लिए सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करें। इंदौर और भोपाल में प्रतिदिन लगभग 300 से 400 कोविड-19 मामले दर्ज किए जा रहे हैं। यदि इस गति से मामले बढ़ते हैं तो हम जल्द ही उस स्थिति में लौट आएंगे जो पहले प्रबल थी।
सरकार 2-3 शहरों में रविवार को लाॅकडाउन का कर रही प्लान
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार 2-3 शहरों में रविवार को लाॅकडाउन लगाने पर विचार कर रही है। बढ़ते मामलों के मद्देनजर इंदौर, भोपाल और जबलपुर में बीते रविवार एक दिवसीय लाॅकडाउन किया गया। मंगलवार को इंदौर में 477 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। वर्तमान में मध्य प्रदेश में 8,592 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार राज्य में अब तक 2,64,575 मरीज इस महामारी से उबर चुके हैं, जबकि 3,908 लोगों की मौत हो चुकी है।

National News inextlive from India News Desk