कानपुर। मध्य प्रदेश के इंदाैर में आज एक तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते जमींदोज हाे गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक यह इंदौर प्रशासन ने आज एक नियंत्रित धमाके के माध्यम से तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया। इमारत प्रशासन ने इसलिए गिराई क्योंकि यह अवैध थी। प्रशासन ने इमारत गिराते समय काफी एहितयात बरता है। जिस समय इमारत गिराई जा रही थी उस समय लोगों को उस जगह से काफी दूर कर दिया था। इसके अलावा माैके पर सुरक्षा बल भी माैजूद था।


आसमान में धूल का गुबार सा छा गया
एएनआई ने अवैध इमारत के जमींदोज होने का एक वीडियो भी ट्वीट किया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हल्के रंग की खूबसूरत सी तीन मंजिला इमारत है। यह अचानक से नीचे की ओर से हिलती है और दो तीन झटकों के बाद पूरी इमारत देखते ही देखते जमीन में बैठ जाती है। इसके बाद तो बस आसमान में धूल का गुबार सा छा जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसे गिराने की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। यहां रहने वाले लोग काफी पहले से यहां से सामान लेकर जा चुके हैं।

National News inextlive from India News Desk