फूड रेग्युलेटर भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने शुक्रवार को मैगी के नौ वैरिएंट को असुरक्षित बताते हुए नेस्ले इंडिया से उन्हें बाजार से वापस लेने को कहा था. खाद्य नियामक ने कंपनी से तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. प्राधिकरण ने नेस्ले को मैगी बनाने, बेचने और निर्यात बंद करने को कहा है. प्राधिकरण ने मैगी में लेड की मात्रा अधिक होने व पैकेट पर लिखे 'No added MSG' को भ्रामक बताया था.

बाबा रामदेव की कथित मैगी की तस्वीरें शनिवार को टि्वटर व फेसबुक पर शेयर हो रही थीं. कई लोगों ने यहां तक दावा कर दिया कि मैगी पर प्रतिबंध का फायदा उठाने के लिए पतंजलि अपना उत्पाद बाजार में उतार रही है. वहीं कुछ ने प्रतिबंध के पीछे बाबा रामदेव का ही हाथ बता दिया. इसके बाद खुद बाबा रामदेव ने तथ्यों को सामने रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. आइए इस पूरे प्रकरण से जुड़ी tweets पर नजर डालते हैं.

National News inextlive from India News Desk