90 सैंपल्स को हरी झंडी
नेस्ले ने कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर तीन लैब में मैगी नूडल्स की जांच की गई है। जिसमें सभी सैंपल खरे पाए गए हैं। इस टेस्ट में पास होने के बाद अब मैगी की एक बार फिर बाजार में वापसी हो सकती है। नेस्ले इंडिया के मुताबिक, इन तीनों लैब में 6 प्रकार के प्रोड्क्ट्स के सभी 90 सैंपल्स को उपयुक्त करारा दिया गया है। इन सभी नमूनों में सीसे की मात्रा अनुमति योग्य सीम के अंदर पाई गई है।

अब बिक्री मंजूरी का इंतजार
कंपनी ने इससे पहले कहा था कि, उसकी योजना मैगी को साल के अंत तक मार्केट में लाने की है। ऐसे में जब 2 महीने बचे हैं तो कंपनी अपने इस प्रोड्क्ट को जल्द से जल्द मार्केट में उतारने की तैयारी में लगी है। हालांकि कंपनी ने यह भी कहा कि अब वह नए प्रोड्क्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग और सेलिंग तभी शुरु करेगी। जब उनको ऑफिशियल लैब्स से हरी झंडी मिल जाएगी।

मैगी पर इसलिए लगा था बैन

- मैगी में लेड एक निश्चित सीमा से ज्यादा पाया गया था।
- कंपनी पैकेट पर 'No MSG' का लेबल लगाकर बेच रही थी।
- जिसके चलते फूड सेफ्टी एंड स्टैंडडर्स ऑफ इंडिया (FSSAI) ने मैगी इंस्टैंट नूडल्स के सभी 9 वैरिएंट पर बैन लगाया।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk