ALLAHABAD: महाशिवरात्रि तक चलने वाले माघ मेले की शुरुआत गुरुवार से हो रही है। प्रथम स्नान पर्व मकर संक्रांति पर दो दिन डुबकी लगेगी। करीब चालीस लाख श्रद्धालुओं के संगम तट पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त का दावा किया है। पिछले साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति का स्नान 14 और 15 जनवरी को होगा। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए संगम समेत मेले में कुल बीस घाट बनाए गए हैं। झूंसी एरिया की ओर जाने के लिए पांच पीपे पुलों का निर्माण किया गया है। सेना हेलीकाप्टर समेत सीसीटीवी कैमरों के जरिए मेले के चप्पे-चप्पे की निगरानी की जाएगी। डीएम का कहना है श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए सभी बंदोबस्त पूरे कर लिए गए हैं।