-संबंधित विभागों को डीएम ने दिए मेले की कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश

-1540 बीघे में लगेगा माघ मेला, 31 अक्टूबर तक सर्वे हो जाएगा पूरा

ALLAHABAD: अगले साल की शुरुआत में लगने वाले माघ मेला की तैयारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मंगलवार को संगम सभागार में हुई बैठक में डीएम संजय कुमार ने सभी कार्यदायी संस्थाओं से कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर हाल में 31 दिसंबर से पहले सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूरे कर लिए जाएं।

चार दिनों में होगा सर्वे

मेले की तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन द्वारा किया जा रहा सर्वे अगले चार दिनों में खत्म हो जाएगा। मेला प्रशासन ने बैठक के दौरान डीएम को 31 अक्टूबर तक सर्वे खत्म करने का आश्वासन दिया है। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को दो से तीन दिन में कार्ययोजना प्रस्तुत करने के साथ 15 नवंबर तक टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि मेला बसाने के लिए पिछले साल की तरह इस बार भी 1540 बीघा भूमि की उपलब्धता रहेगी।

इन विभागों को पूरा करना है काम

31 दिसंबर तक सामान्य प्रशासन विभाग, बिजली, स्वास्थ्य, पुलिस, खाद्य एवं आपूर्ति, जल निगम, बाढ़ कार्य खंड, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई सहित अन्य विभागों को अपने कार्य समाप्त करने होंगे। बैठक में सीडीओ अटल कुमार राय, एडीएम सिटी गंगाराम गुप्ता, सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ। विपिन कुमार मिश्रा, अपर नगर मजिस्ट्रेट हरिओम शर्मा, सेवानिवृत्त एडीएम एसके शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बॉक्स

दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु करेंगे स्नान

वर्ष 2016 में लगने वाले माघ मेले में दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना व्यक्त की गई है। जिला प्रशासन द्वारा घोषित स्नान पर्वो में सबसे अधिक श्रद्धालु मौनी अमावस्या में आने हैं। मकर संक्रांति का स्नान वर्ष 2015 की भांति दो दिन होना है। यह रहा माघ मेला स्नान पर्वो का कार्यक्रम-

स्नान पर्व तिथि संभावित श्रद्धालुओं की संख्या

मकर संक्रांति 14 व 15 जनवरी 25 लाख

पौष पूर्णिमा 24 जनवरी 50 लाख

मौनी अमावस्या आठ फरवरी 85 लाख

माघी पूर्णिमा 22 फरवरी 40 फरवरी

महाशिवरात्रि सात मार्च छह लाख