परेड ग्राउंड में दस दिवसीय चलो मन गंगा यमुना तीर का आगाज आज

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बी। भोसले करेंगे उद्घाटन

<परेड ग्राउंड में दस दिवसीय चलो मन गंगा यमुना तीर का आगाज आज

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बी। भोसले करेंगे उद्घाटन

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से एक बार फिर देश की बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत का नजारा दिखाया जाएगा। केन्द्र के दस दिवसीय सांस्कृतिक समारोह चलो मन गंगा यमुना तीर का आयोजन मंगलवार को होगा। परेड ग्राउंड में होने वाले आयोजन का उद्घाटन इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस दिलीप बी। भोसले शाम म्:फ्0 बजे करेंगे।

भजन व लोकगीत की प्रस्तुति

पहले दिन का आकर्षण झारखंड का प्रख्यात छाऊ नृत्य, मध्य प्रदेश का गुदुम बाजा, आसाम का बिहू व राजस्थान का चकरी और चरी नृत्य रहेगा। इसके साथ ही लखनऊ और प्रतापगढ़ के कलाकार भजन व लोकगीत प्रस्तुत करेंगे। दस दिवसीय समारोह में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, आसाम, गुजरात व उप्र की लोक संस्कृति का विहंगम नजारा दिखाई देगा। समापन अवसर पर दो फरवरी को जम्मू कश्मीर की कलाकार रुबीना रुफ नृत्य की प्रस्तुति देंगी।