ALLAHABAD: माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान को देखते हुए शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। यह नो इंट्री 26 जनवरी की सुबह पांच बजे से लेकर 28 जनवरी की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान पास वाले वाहनों को भी प्रवेश की इजाजत नहीं दी गई है। एसपी ट्रैफिक निहारिका शर्मा ने बताया कि रीवां, बांदा रोड से इलाहाबाद आने वाले भारी वाहनों को घूरपुर गौहनिया से डायवर्ट किया जाएगा। मिर्जापुर रोड से कानपुर, लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन हंडिया बाईपास होकर जाएंगे। लखनऊ रोड के वाहनों को नवाबगंज बाईपास होकर रीवां, मिर्जापुर भेजा जाएगा। वाराणसी से आने वाले वाहनों को हंडिया बाईपास से कोखराज की ओर मोड़ा जाएगा। इसी तरह प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले माल वाहन, ट्रकों को सोरांव से डायवर्ट किया जाएगा।

भीड़ बढ़ी तो स्पेशल ट्रेन

मौनी अमावस्या पर आने वाली भीड़ के लिए जिला एडमिनिस्ट्रेशन के साथ ही रेल एडमिनिस्ट्रेशन ने भी तैयारी कर ली है। ट्रेन की स्पेशल रैक तैयार कर ली गई है, जो रिजर्व रहेगी। जैसे ही पैसेंजर्स की भीड़ बढ़ेगी, मुगलसराय और कानपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। मेला के दौरान यात्री सुविधाओं को लेकर बैठक में डीआरएम ने मेला के दौरान 11 रैक की व्यवस्था की गयी है। जंक्शन, छिंवकी व नैनी कुल सात अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं। माघ मेला क्षेत्र में भी एक अनारक्षित और एक आरक्षित टिकट काउंटर खोला गया है।