इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान में मंगलवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है। इसके अलावा भारत के उत्तरी भागों में भी झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप का असर भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी देखा गया। पाकिस्तानी के 'डॉन' न्यूज ने बताया कि करीब 8-10 सेकंड तक देश भर के कई बड़े शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, इनमें लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और पेशावर शामिल हैं। भूकंप के बाद लोगों को आनन-फानन में अपना घर और ऑफिस छोड़कर बाहर निकलना पड़ा।


लाहौर में महसूस हुए झटके

पाकिस्तान में इस्लामाबाद, लाहौर और पंजाब प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कई इलाकों में सड़कें फट गईं हैं और मकानों में दरार आ गए हैं। बता दें कि इससे पहले 2018 में पाकिस्तान में इस तरह के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से काफी लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर आ गए। तब पाकिस्तान में भूकंप के झटके लगभग 15 से 20 सेकंड तक महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 रिकॉर्ड की गई थी। हालांकि, अभी तक भूकंप के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

कहां रहा भूकंप का केंद्र
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज शाम को आए भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर इलाके में सतह से करीब 40 किलोमीटर भीतर था। विभाग ने अपने ट्वीट में बताया कि रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की क्षमता 6.3 रही।


भूकंप आए तो यह है बचने का उपाय
भूकंप का एहसास होते ही घबराने की जरुरत नहीं है। घर से बाहर निकलें और किसी खाली जगह पर खड़े हो जाएं। बच्चों व बुजुर्गों को पहले घर से बाहर निकालें, किनारे में खड़े रहें। घर में भारी सामान सिर के ऊपर नहीं होना चाहिए।

 

 

International News inextlive from World News Desk