10 किलोमीटर नीचे था भूकंप का केन्द्र

यूएसजीएस ने बताया कि गुरुवार रात 1.13 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र जमीन से महज 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का केंद्र मेनयूआन में बताया जा रहा है, जो जिनचांग शहर से करीब 100 किलोमीटर दूरी पर है। चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर ने भूकंप की अधिकतम तीव्रता 6.4 मापी गई है। चीन में भूकंप आना आम बात है। पर ये अधिकतर सिचुआन और युनान के दक्षिण पश्चिमी प्रांत में ही आता है।

चीन में भूकंप से हुई थी भयंकर तबाही

अक्टूबर 2014 में युनान में आए 6.0 तीव्रता वाले भूकंप में सैकड़ों लोग घायल हुए थे। वहीं एक लाख लोग भूकंप की मार से बेघर हो गए थे। मई 2008 में सिचुआन 7.9 तीव्रता के भूकंप से थर्रा उठा था, जिसमें करीब 80000 हजार लोगों की मौत हो गई थी तीन दशकों में चीन में आया ये सबसे भयानक भूकंप था।

International News inextlive from World News Desk