कार्तिक मास की अमावस्या पर मां लक्ष्मी जी भूलोक पर भ्रमण करने के लिए आती हैं और प्रत्येक घर में विचरण करती हैं। इसके अलावा मान्यता है कि जो घर हर प्रकार से स्वच्छ, शुद्ध और सुंदर तरीके से सुसज्जित और प्रकाशयुक्त होता है, वहां वह अंश रूप में ठहर जाती हैं। इसलिए दीवाली में लोग घर की सफाई करते हैं। इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए और पूजन के बाद डमरू अनिवार्य रूप से बजाना चाहिए।

पूजन सामग्री

रोली, मौली, पान, सुपाड़ी, अक्षत, धूप, घी व तेल का दीपक, खील, बतासे, श्रीयंत्र, घंटी, चंदन, जलपात्र, कलश, दूध, दही, शहद, चीनी, गंगाजल, इत्र, यज्ञोपवित कमल का फूल, कुम्भी पुष्ष, कुमकुम, नारियल, इलायची, एकाक्षी नारियल, चांदी का व्रक और गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति आदि सामग्रियों के होने पर ही विधिवत पूजन संभव हो सकता है।

पूजन विधि

लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति अथवा चित्र श्रीमंत्र आदि को जल से पवित्र करके लाल वस्त्र से ढक कर चौकी पर स्थापित करें। लाल कंबल अथवा ऊन के आसन को बिछाकर पूर्व या उत्तर दिशा मे मुख करके बैठें। बाईं ओर जल से भरा कलश, घंटी, धूपदान, तेल का दीपक और दाईं ओर घी का दिया जला कर रखें। जल से भरा कलश और सामने की ओर चंदन, रोली, मौली, पुष्प, अक्षत आदि रखें। भगवान के समक्ष चौकी पर नेवैद्य चढ़ाएं और विधि-विधान से पूजा करें। मंत्रों के साथ पूजन करें फिर पूरे घर को दीपकों से सजाएं।

व्रत रख के पूजन करें, काजल अवश्य लगाएं

धार्मिक दृष्टि से दीपावली पर पूरे दिन व्रत रख कर ही मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। लोक मान्यता है कि इस दिन आंख में काजल अवश्य ही लगाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा न करने पर व्यक्ति को छछूंदर रूप में विचरण करना पड़ता है।

Diwali 2019: घर में सुख-समृद्धि के लिए वास्तु के अनुसार दरवाजों पर लगाएं तोरण व बनाएं रंगोली

गणेश लक्ष्मी के साथ सरस्वती पूजन भी करें

माना जाता है कि देवताओं को जगाने से पहले स्त्रियों द्वारा लक्ष्मी जी को जगाकर ब्रम्ह मुहूर्त में पूजन करना चाहिए। ऐसा करने वाले भक्तों के घर धन की कमी नहीं रहती है। वैसे तो दीपावली पर गणेश-लक्ष्मी का पूजन होता है किंतु बिधा एवं कला के लिए देवी सरस्वती जी की भी पूजा करनी चाहिए। इमली के पेड़ की टहनी अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखने से धन में दिनों-दिन वृद्धि होती है। दीवाली में हल्दी और चावल पीसकर 'ऊं' बनाने से लक्ष्मी जी का आगमन होता है।

-पंडित दीपक पांडेय

Diwali 2019: साफ-सफाई के बाद वास्तु के अनुसार सजाएं घर, जानें किस दिशा में क्या रखने से मिलेगा लाभ