नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया महाशिवरात्रि के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। देवी पार्वती और भगवान शिव के विवाह के स्मरण स्वरुप मनाया जाने वाला यह महाशिवरात्रि उत्सव सम्पूर्ण मानवता के लिए कल्याणकारी हो।

प्रधानमंत्री शुभकामनाएं देते हुए बोले हर-हर महादेव
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ढेरों शुभकामनाएं। हर-हर महादेव। वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें ऐसी कामना करता हूँ। ॐ नम: शिवाय।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक मनाई जाती है शिवरात्रि
महाशिवरात्रि, जिसे 'भगवान शिव की महान रात' के रूप में भी जाना जाता है, एक हिंदू त्योहार है जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक भक्तों द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह हिंदुओं के लिए सबसे शुभ दिनों में से एक है, क्योंकि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

National News inextlive from India News Desk