नई दिल्ली (पीटीआई)। टीवी सीरीज 'महाभारत' में भीम की भूमिका निभाने और एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले मशहूर एक्टर-एथलीट प्रवीण कुमार सोबती का सोमवार की देर शाम दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 74 साल के थे। अभिनेता ने यहां अपने अशोक विहार स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। प्रवीण के एक रिश्तेदार ने पीटीआई को बताया, "उन्हें सीने में इंफेक्शन की पुरानी समस्या थी। रात में, जब उन्हें बेचैनी होने लगी, तो हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया। रात 10-10.30 बजे कार्डियक अरेस्ट के बाद उनका निधन हो गया।"

एथलीट के बाद बने एक्टर
प्रवीण ने हैमर और डिस्कस थ्रो में विभिन्न एथलेटिक स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व किया और यहां तक कि एशियन गेम्स में चार मेडल जीते, जिसमें 1966 और 1970 में दो स्वर्ण पदक शामिल थे। उन्होंने 1966 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हैमर थ्रो में सिल्वर मेडल भी जीता था। 1988 में बीआर चोपड़ा की क्लासिक "महाभारत" में अपने अभिनय करियर की शुरुआत और भीम के रूप में प्रदर्शित होने के बाद एथलीट ने और लोकप्रियता हासिल की। उनके परिवार में पत्नी, बेटी, दो छोटे भाई और एक बहन है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk