लखनऊ (आईएएनएस)। Mahakumbh 2025 : महाकुंभ तैयारी की रूपरेखा तैयार होने लगी है। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 से पहले लगभग 6,000 बसें जोड़ने की योजना बना रही है। हाल ही के पूरक बजट में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) द्वारा बसों की खरीद के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि अगले साल मार्च तक राज्य में चलने वाली 11,500 बसों के मौजूदा बेड़े में 800 साधारण बसें शामिल की जाएंगी। वर्तमान में चलने वाली 11,500 बसों में से लगभग 8,600 निगम के स्वामित्व में हैं और 2,400 अनुबंध पर हैं।

कुछ अतिरिक्त बसों को नए रूटों पर लगाया जाएगा
इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त बसों को नए रूटों पर लगाया जाएगा, जबकि शेष बसों का उपयोग मौजूदा रूटों पर बढ़ती आवृत्ति में किया जाएगा। 200 करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन का उपयोग 2023 में एक और 1,000 बसें खरीदने के लिए किया जाएगा। निगम के सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार 2025 से पहले बेड़े का विस्तार करेगी। हालांकि जोड़े जाने वाली बसों की संख्या अभी तक तय नहीं की गई है, यह लगभग 6,000 हो सकती है।

National News inextlive from India News Desk