कानपुर। महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राजनितिक पार्टियां जोरों से प्रचार कर रही हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी  महाराष्ट्र के अकोला में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने कहा, 'ये वीर सावरकर के ही संस्कार हैं, जो राष्ट्रवाद को हमनें राष्ट्र निर्माण के मूल में रखा है। राजनीतिक लाभ के लिए, कुछ लोग खुले तौर पर कह रहे हैं कि आर्टिकल 370 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर कुछ भी असर नहीं है। जम्मू-कश्मीर का महाराष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है। मैं ऐसे लोगों को बताना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर और उसके लोग भी केवल मां भारती के बेटे हैं।'

अपराधों पर विपक्ष को घेरा

पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय, महाराष्ट्र में आतंकवाद और घृणा की नियमित घटनाएं हुईं। अपराधी भाग गए और विभिन्न देशों में बस गए। भारत उन लोगों से पूछना चाहता है जो तब सत्ता में थे, यह सब कैसे हुआ? वे कैसे बच गए?' अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को 'भ्रष्टवादी युति' (भ्रष्ट गठबंधन) बताया। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन ने महाराष्ट्र को बहुत पीछे कर दिया। बता दें कि पीएम मोदी अकोला के बाद बुधवार को जालना और पनवेल में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने 13 अक्टूबर को जलगांव और साकोली से राज्य में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की थी।

Haryana Assembly Elections 2019 : पीएम मोदी ने चरखी दादरी में किया रैली को संबोधित, कहा इस बार होगी दो तरह की दिवाली

भाजपा ने एक करोड़ नौकरियां देने का किया वादा

बता दें कि अपने संकल्प पत्र में, भाजपा ने महाराष्ट्र में 1 करोड़ नौकरियों, महिलाओं के लिए 1 रुपये में सेनेटरी नैपकिन, सभी ग्राम पंचायत को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में 5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया है। बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।