पुणे (महाराष्ट्र) (एएनआई)। महाराष्ट्र में कई जगहों पर मोमबत्ती की रोशनी में लोग वोटिंग कर रहे हैं। कहीं बिजली मीटर में खराबी तो कहीं तार टूटने से बिजली की समस्या हो रही है। इसकी वजह से पोलिंग ऑफिसर और वोटर्स दोनों को ही प्राॅब्लम हो रही है। पुणे के शिवाजी नगर में एक मतदान केंद्र पर बिजली न आने के कारण मोमबत्ती की रोशनी में मतदान हो रहा है।

जनरेटर बूथ पर उपलब्ध कराया जा रहा

इस संबंध में सेक्टर ऑफिसर संजय का कहना है कि इस बिजली मीटर में कुछ खराबी की वजह से स्कूल में बिजली नहीं आ रही है। ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से एक जनरेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं पोलिंग ऑफिसर ने मतदाताओं को पूरी डिटेल समझाने के लिए टेबल पर मोमबत्ती जला रखी है। बिजली न आने की वजह से करीब आठ मतदान केंद्र प्रभावित हुए हैं।

माेमबत्ती की रोशनी में वोट डालने पड़ रहे

ऐसे में कई जगहों पर मतदाताओं को माेमबत्ती और दीयों आदि की रोशनी में वोट डालने पड़ रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र के 288 निर्वाचन क्षेत्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चलेगा। महाराष्ट्र में 3237 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य को मतदाताओं द्वारा ईवीएम में आज सील कर दिया जाएगा। इन चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।