कानपुर। महाराष्ट्र में 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।  मतदान में मिला-जुला असर दिखाई दे रहा है। वोटर टर्न आउट के मुताबिक महाराष्ट्र में शाम 4 बजे तक 43.67 प्रतिशत मतदान वहीं दोपहर 3 बजे तक ब 34.37 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य में अभी मतदान जारी है। महाराष्ट्र में हो रहे मतदान में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपनी पत्नी अमृता और मां सरिता के साथ नागपुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

maharashtra assembly elections 2019 : अब तक 43 प्रतिशत से अधिक वोटिंग,सीएम,क्रिकेटर से लेकर एक्टर्स ने भी डाला वोट

बाॅलीवुड हस्तियों नें वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

कि्केटर सचिन तेंदुलकर के अलावा बाॅलीवुड हस्तियों नें वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अामिर खान, माधुरी दीक्षित, शाहरुख खान, अर्जुन कपूर, लारा दत्ता, रिषी कपूर ने वोट डाले। एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर स्याही लगी उंगलियों की एक पिक्चर शेयर की। उन्होंने कहा कि हमने वोट दे दिया है .... मैं हर मतदाता से आग्रह करता हूं कि वे बाहर जाएं और वोट करें।अभिनेता प्रेम चोपड़ा और गीतकार गुलजार समेत और तमाम बाॅलीवुड सेलेब्स ने भी वोट डाले।

maharashtra assembly elections 2019 : अब तक 43 प्रतिशत से अधिक वोटिंग,सीएम,क्रिकेटर से लेकर एक्टर्स ने भी डाला वोट

आज 3,237 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3,237 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। इनमें 236 महिला उम्मीदवार हैं और 3,001 पुरुष उम्मीदवार हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ दिखी। वाेटर्स काफी एक्साइटेड दिखाई दिए। अकले मुंबई में 334 उम्मीदवार हैं। यहां 1,537 स्थानों पर 9,894 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य में 96661 मतदान  केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।