कानपुर। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है।  सुबह 7 बजे से वोटे डाले जा रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। राज्य में 96661 मतदान  केंद्रों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।  वोटिंग वाले इलाकों में कई किलोमीटर पहले से ही सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं मतदान के एक दिन ही पोलिंग पार्टियां ईवीएम और चुनावी सामग्री ईवीएम व वीवीपैट संग मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई थीं।


विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर मतदान हो रहा है। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल 3,237 उम्मीदवार मैदान अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। उम्मीदवारों में 236 महिलाएं हैं और 3,001 पुरुष हैं। बता दें कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी -शिवसेना गठबंधन लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन पांच साल बाद दोबारा सत्ता में लौटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ।


जानें किस पार्टी ने उतारे कितने मतदाता
बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-रांकापा के अलावा वंचित बहुजन आघाडी, मनसे, बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसे दल भी चुनाव लड़ रहें हैं। उम्मीदवारों में, भाजपा ने 164, सेना ने 126, कांग्रेस ने 147, एनसीपी ने 121, मनसे ने 101, बीएसपी ने 262, वीबीए ने 288, सीपीआई ने 16, सीपीआई (एम) ने 8, अन्य पंजीकृत दलों ने 604 और शेष 1,400 निर्दलीय उम्मीदवार है। यहां पर मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी।