कानपुर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजो घोषित हो गए हैं। इस बार बारामती सीट से दिग्गज मैदान में उतरे थे। यहां से एनसीपी उम्मीदवार अजित पवार ने बीजेपी के गोपीचंद पडालकर को मात दी।

एनसीपी के अजित पवार आगे

एनसीपी के अजित पवार महाराष्ट्र की बारामती विधानसभा सीट पर जीत गए हैं। उन्हें मतगणना में 195641 वोट मिले हैं। बीजेपी के गोपीचंद पडालकर दूसरे नंबर पर रहे जिन्हें 30376 वोट मिले हैं।

अजित पवार हमेश रहते चर्चा में

अजीत पवार उन कुछ नेताओं में से एक हैं जो महाराष्ट्र में किसी न किसी कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। मीडिया में उनकी अक्सर विरोधियों और विरोधियों द्वारा आलोचना की जाती थी। इसी साल सितंबर में जब उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया तो हर कोई हैरान रह गया। किसी को उनके रिजाइन को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली।

अजित पवार को राजनीति का लंबा अनुभव

अजित पवार को राजनीति में आए एक लंबा समय हो गया। इन्होंने साल 1969 में राजनीति में प्रवेश किया था। उसी साल वह सहकारी चीनी संयंत्र के निदेशक मंडल के लिए चुने गए थे। इसके बाद वह सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में चुने गए और तीन साल तक इस पद पर रहे। इसके बाद बारामती से उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत भी गए, हालांकि बाद में उन्होंने अपने चाचा शरद पवार के लिए यह सीट छोड़ दी।

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर हुए चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे। यहां एक चरण में ही चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई। वोटों की गिनती की तारीख 24 अक्टूबर रखी गई और नतीजों की घोषणा भी उसी दिन हो जाएगी।  दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। महाराष्ट्र विधान सभा में सीटों की संख्या 288 हैं, इनमें 234 सीटें सामान्य हैं जबकि अनुसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति की क्रमश: 29 और 25 सीटें हैं।

गठबंधन के बीच होगा मुकाबला

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन(एनडीए) और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है। भाजपा गठबंधन की बात करें तो भाजपा 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं अगर बात कांग्रेस की बात करें तो उसने 147 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं एनसीपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।