शिव सेना की वांछित जगह पर ही बनेगा स्मारक
महाराष्ट्र सरकार शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे के सम्मान में मुंबई के मेयर बंगला क्षेत्र में स्मारक बनवाएगी। इसकी घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने की। महाराष्ट्र में भाजपा सरकार की सहयोगी शिवसेना ने पार्टी सु्प्रीमो बाला साहब ठाकरे का स्मारक इसी जगह पर बनाए जाने की मांग की थी। शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के पिता बाला साहब ठाकरे को मुख्यमंत्री फड़नवीस ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

Fadnavis and Udhav

इसी स्थान पर हुआ था बाला साहब का अंतिम संस्कार
इसके बाद फड़नवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने बाला साहब की याद में स्मारक दादर के शिवाजी पार्क के मेयर बंगला में स्थापित करने का फैसला किया है। इसके लिए एक सरकारी ट्रस्ट बनाया जाएगा जो स्मारक के निर्माण से संबंधित मामले को देखेगा। गौरतलब है कि तीन साल पहले 18 नवंबर को बाल ठाकरे का अंतिम संस्कार इसी जगह पर किया गया था। खास बात ये रही कि कल्याण-डोंबीवली के स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान चले तनातनी के लंबे दौर के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की यह पहली मुलाकात थी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk