ज्यादातर सवाल अनसुलझे  

सुर्खियों में रहे शीना बोरा मर्डर केस के सामने आए 25 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन अभी तक शुरुआती जांच के तमाम सवाल अनसुलझे हैं। शीना की हत्या के आरोप में उसकी मां और आईएनएक्स मीडिया की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यार राय जेल में है। लेकिन हत्या क्यों की गई? यह सवाल भी अभी रहस्य बना हुआ है।

सरकार पर लगे सवालिया निशान

हाईप्रोफाइल इस केस में शुरू से ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। इस केस की जांच कर रहे राकेश मारिया को भी पुलिस कमिश्नर पद से तबादला निर्धारित डेट से पहले कर दिया गया था। उनकी जगह पर नए कमिश्नर अहमद जावेद की नियुक्ति हुई थी। मीडिया में मामला उठने के बाद हालांकि बाद में सरकार ने कहा था कि तबादला होने के बाद भी राकेश मारिया ही इस केस की जांच करेंगे।   

पीटर मुखर्जी से पूछताछ

शीना मर्डर केस में इंद्राणी के पति और स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से भी पूछताछ हो चुकी है। शीना की हत्या 2012 में हुई थी लेकिन खुलासा तीन साल बाद हुआ। जंगलों में मिले कंकाल की डीएनए टेस्ट से यह पुष्टि हो चुकी है कि शव शीना बोरा का ही था। हाईप्रोफाइल लोगों से जुड़ा होने के चलते इस केस को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है।

National News inextlive from India News Desk