महानगर पालिकाओं को आदेश
पानी की कमी और सूखे को देखते हुए फड़नवीस सरकार ने पानी बर्बादी के सभी कारणों पर रोक लगा दी है। सरकार ने फैसला किया है कि अगले चार महीने यानी जुलाई तक शहर के किसी भी स्वीमिंग पूल को पानी नहीं दिया जाएगा। इस फैसले के अंतर्गत होली के दिन भी रेन डांस के लिए पानी उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य के सभी महानगर पालिकाओं को यह आदेश दे दिए हैं।

सिर्फ पांच फीसदी पानी बचा
महाराष्ट्र में पिछले कई समय में पानी का बेवजह इस्तेमाल रोकने के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सिर्फ 5 फीसदी पानी बचा है तो राज्य के बाकी हिस्सों मे सिर्फ 40 फीसदी पानी मौजूद है। मराठवाड़ा इस समय सूखाग्रस्त इलाका है और यहां के किसान काफी परेशान हैं। आपको बता दें कि राज्य के इतिहास में यह अब तक का सबसे ज्यादा चार साल में तीन बार महाराष्ट्र मे सूखा पड़ा है। सरकार की ओर से जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ो के अनुसार सूखे की वजह से 2015 में 3228 किसानों ने आत्महत्या कर ली है।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk