मुंबई (पीटीआई)। कोंकण क्षेत्र में पार्टी के दिग्गज नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री भास्कर जाधव ने सोमवार को शिवसेना में शामिल होने की घोषणा कर दी। वह 13 सितंबर को पार्टी का दामन थामेंगे।

शिवसेना से की थी राजनीतिक जीवन की शुरुआत

जाधव ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत शिवसेना से की थी। वह वर्ष 2000 में एनसीपी में शामिल हुए और बाद में राज्य की कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार में मंत्री भी बने। पिछले ही महीने एनसीपी विधायक अवधूत तटकरे ने भी शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की थी। वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामेंगे। Maharashtra Assembly Elections: एनसीपी नेता गणेश नाइक बीजेपी में शामिल होंगे

पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया

रत्नागिरी जिले में स्थित अपने गृहनगर गुहागर में जाधव ने सोमवार को समर्थकों के साथ बैठक के दौरान शिवसेना में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने रत्नागिरी में मीडिया से कहा, 'दो हफ्ते पहले मेरी शिवसेना प्रमुख से मुलाकात हुई थी। उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।' गुहागर से चुनाव लड़ने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुझसे कहा गया तो जरूर लड़ूंगा। हालांकि, अंतिम फैसला शिवेसना नेतृत्व लेगा।