मुंबई (आईएएनएस)। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से पल्ला झाड़ लेने के बाद उनकी बेटी सुप्रिया सुले ने बयान दिया है कि परिवार व पार्टी दोनों ही बंट गए हैं। अपने सोशल मीडिया स्टेट्स को अपडेट करते हुए सुले ने लिखा है कि 'पार्टी और परिवार बंटे', उन्होंने आगे जोड़ा कि 'अपने जीवन में इतना ठगा हुआ कभी महसूस नहीं किया।' सुले आगे लिखती हैं कि 'आप जीवन में किस पर भरोसा करेंगे...जीवन में इतना ठगा हुआ कभी महसूस नहीं किया...उसके साथ (अजित पवार) खड़ी रही स्नेह दिया...बदले में मुझे क्या मिला।'


सोशल मीडिया पर छलका सुले का दर्द
सुले का यह दर्द उनके पिता शरद पवार के अजित पवार के फैसले से अपने को अलग करने के कुछ घंटों बाद छलका है। एनसीपी प्रमुख ने इसे अपने भतीजे का व्यक्तिगत निर्णय बताया है, उनकी इस ट्वीट के बाद पार्टी में टूट के आसार नजर आ रहे हैं। इस बीच एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा है कि अजित पवार ने शुक्रवार को कहा था कि सरकार गठन को लेकर चर्चा लंबी खिंच रही है। शुक्रवार शाम शिवसेना, एनसीपी व कांग्रेस ने मिलीजुली सरकार के मुखिया के तौर पर उद्धव ठाकरे का नाम तय किया था।

 

National News inextlive from India News Desk