मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने लोगों से सुशांत सिंह राजपूत की डेडबाॅडी की तस्वीर शेयर करने से मना किया है।अभिनेता सुशांत सिंह जिन्होंने रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी डेडबाॅडी की तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने इसे "परेशान करने वाली प्रवृत्ति" करार देते हुए चेतावनी दी कि, ऐसी तस्वीरें शेयर करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवारी की जा सकती है।


पुलिस ने कार्रवाई की दी चेतावनी
34 वर्षीय राजपूत के फांसी लगाने के बाद बेड पर पड़ी डेडबाॅडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इसे देखकर महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल को सामने आना ही पड़ा। पुलिस ने कहा कि, यह गलत प्रवृत्ति है। इस चेतावनी को लेकर पुलिस ने रविवार को ट्वीट भी किया। जिसमें लिखा था, 'इस तरह की तस्वीरों को वायरल करना कानूनी दिशानिर्देशों और अदालत के निर्देशों के खिलाफ है। अगर कोई शख्स तस्वीरें ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर डालता है तो उसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk