मुंबई (एजेंसियां)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि हमने शिवसेना का इंतजार किया लेकिन वे कांग्रेस-एनसीपी से बात कर रहे थे। जो लोग किसी से मिलने के लिए मातोश्री से बाहर कदम भी नहीं रखते थे एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे जा रहे थे।

राजभवन जाकर इस्तीफा

फडणवीस ने कहा कि 'मैं राजभवन जाकर अपना त्यागपत्र सौंपने जा रहा हूं। उन सभी को मेरी शुभकामनाएं जो सरकार बनाने जा रहे हैं। हालांकि वह बेहद अस्थिर सरकार होगी क्योंकि विचारों में गहरे मतभेद हैं।  

महायुति को मिला जनादेश

फडणवीस ने इस्तीफ की घोषणा से पहले कहा कि 'चुनाव में महायुति को स्पष्ट जनादेश मिला था, हमने शिवसेना के साथ चुनाव लड़ा लेकिन यह जनादेश बीजेपी के लिए था क्योंकि बीजेपी ने लड़ी गई 70 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल की।' 'शिवसेना नेताओं में सत्ता की भूख इतनी है कि वे सोनिया गांधी के साथ भी समझौता करने को तैयार हैं।'

National News inextlive from India News Desk