मुंबई (पीटीआई)। महाराष्ट्र सरकार को लेकर शनिवार सुबह से ही उठापठक चल रही है। सुबह-सुबह बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेते ही राजनीति गलियारे में हलचल मच गई। कल तक जहां हर कोई कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के गठबंधन की बात कर रहा था, आज स्थिति पूरी तरह से बदल गई। भाजपा ने अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। अजीत पवार एनसीपी नेता है और उन पर आरोप लग रहा कि उन्होंने चाचा शरद पवार की इजाजत के बिना भाजपा का समर्थन किया। हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत ने अजीत पवार को लेकर बड़ा बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।

ब्लैकमेल कर बनाई गई सरकार

राउत का कहना है कि बीजेपी ने अजीत पवार को ब्लैकमेल कर अपनी तरफ मिलाया है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार राकांपा के पाले में लौट सकते हैं। बता दें भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि अजीत पवार ने उनके डिप्टी के रूप में। राउत ने संवाददाताओं से कहा, "राकांपा नेता धनंजय मुंडे से संपर्क किया गया है। अजीत पवार भी (राकांपा गुना) लौट सकते हैं। हमारे पास जानकारी है कि कैसे अजीत पवार को ब्लैकमेल किया गया है और जल्द ही इसका खुलासा करेंगे।"

अंधेरे में पाप किए जाते हैं

राउत ने यह भी कहा, "नई सरकार का गठन सुबह 7 बजे किया गया था। अंधेरे के आवरण में केवल पाप किए जाते हैं।" धनंजय मुंडे, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे पिछले कुछ दिनों से फड़नवीस के संपर्क में थे, वे इनकम्यूनिकैडो गए थे। उन्होंने कहा कि अजीत पवार का समर्थन करते हैं।

मुंडे को परली से चुना गया था जहाँ उन्होंने अपने चचेरे भाई और भाजपा नेता पंकजा मुंडे को हराया था।

National News inextlive from India News Desk