रोटी खिलाकर तुड़वाया रोजा

एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्री व्यंजन न परोसे जाने से नाराज शिवसेना के 11 सांसदों ने कैटरिंग सुपरवाइजर अरशद के साथ बुरा व्यवहार किया. घटना के दिन अरशद ने रोजा रखा हुआ था. शिवसेना के इन 11 सांसदों ने जबरदस्ती अरशद के मुंह में रोटी ठूंस दी. सांसदों के इस बुरे व्यवहार के विरोध में कैटरिंग का जिम्मा संभाल रही IRCTC ने सदन में अपनी सेवायें बंद कर दी हैं. IRCTC ने इस घटना की शिकायत महाराष्ट्र रेसीडेंट कमिश्नर के पास की है. कमिश्नर ने शिकायत मिलते ही अरशद और IRCTC से माफी मांगी है. इसके साथ ही उन्होंने अरशद से मिलकर सरकार की तरफ से संवेदनायें व्यक्त करने की इच्छा जताई है.

मामले की होगी जांच

महाराष्ट्र सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुये इसकी जांच करने की बात कही है. इसके साथ ही सरकार का कहना है कि इसके लिये सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे. हालांकि शिवसेना सांसदों ने अरशद के आरोप को गलत बताया. सांसदों ने कहा कि सदन में हमारे साथ बुरा व्यवहार किया गया लेकिन हमने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया. गौरतलब है कि 17 जुलाई को IRCTC के डिप्टी जीएम शंकर मल्होत्रा ने महाराष्ट्र रेसीडेंट कमिश्नर विपिन मलिक को लिखे ई-मेल में कहा है कि,'महाराष्ट्र सदन में हुई एक मीटिंग में सांसदों को कैटरिंग, हाउसकीपिंग की दिक्कतें थीं. ये दिक्कतें कई दिनों से चली आ रही थीं. घटना वाले दिन सांसद पब्लिक हॉल में आये और किचन समेत सदन के बाकी कर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार करने लगे.

सभी आरोप बेबुनियाद

IRCTC की ओर से जिन 11 सांसदों पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया है, उनमें संजय राउत, आनंद राव, अदसुल, रंजन विचारे, अरविंद सावंत, हेमंत गोडसे, क्रुपल टुमाने, रविंद्र गायकवाड़, विनायक राउत, शिवाजी पाटिल, राहुल शेवाले और श्रीकांत शिंदे शामिल हैं. हालांकि शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि हमारे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. महराष्ट्र सदन में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसलिये मैं वहां नहीं रुकता. इसके दूसरी ओर मल्होत्रा की ई-मेल में साफ-साफ लिखा है कि गुस्साये सांसदों ने कैटरिंग सुपरवाइजर अरशद को रोजे में जबरदस्ती रोटियां खिलाने की कोशिश की.

National News inextlive from India News Desk