- डीआईजी केपी सिंह ने बालसन चौराहे पर स्थापित महर्षि भारद्वाज के प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किया।

- महर्षि भारद्वाज की प्रतिमा स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर निकाली गई शोभायात्रा

- अलोपीबाग में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने शोभायात्रा का स्वागत किया

- तक्षकपीठाधीश्वर रविशंकर जी ने कहा अगले वर्ष से शोभायात्रा का विस्तार किया जायेगा।

prayagraj@inext.co.in

प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज की भव्य प्रतिमा स्थापित होने के एक वर्ष पूरे होने पर भारत भाग्य विधाता की ओर से शनिवार को महर्षि भारद्वाज की जयंती पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई गई। डीआईजी केपी सिंह ने बालसन चौराहे पर स्थापित महर्षि भारद्वाज के प्रतिमा के सामने पुष्प अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महर्षि भारद्वाज प्रयागराज ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में हिंदू समाज के प्रवर्तक थे।

संगम किनारे हुआ शोभायात्रा का समापन

शोभायात्रा लेबर चौराहा अलोपीबाग दारागंज से होते हुए संगम तट तक पहुंची। यहीं यात्रा का समापन हुआ। अलोपीबाग में शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने शोभायात्रा का स्वागत किया। तक्षकपीठाधीश्वर रविशंकर जी ने कहा अगले वर्ष से शोभायात्रा का विस्तार किया जायेगा। वीरेंद्र पाठक, डॉ। प्रमोद शुक्ला, अजय शर्मा, अरविंद गुरूजी, पंकज शर्मा, बीएन मिश्रा, श्रीमती पूनम मिश्रा आदि मौजूद रहे।