-महर्षि वाल्मीकि जयंती पर बेसिक स्कूल को बंद करने का आदेश, माध्यमिक स्तर के स्कूलों में मनाई जाएगी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक ओर से जहां बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं दूसरी ओर माध्यमिक स्तर के स्कूल खुलेंगे। माध्यमिक स्तर के स्कूलों को खुलने और वहां पर महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाने के लिए मंगलवार शाम निदेशक माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार पांडेय ने निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने माध्यमिक स्तर के स्कूलों को 24 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर खोलने और महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाने का निर्देश दिया है।

बेसिक स्कूलों में 25 को जयंती समारोह

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर 24 अक्टूबर को बेसिक स्कूलों में अवकाश रहेगा। इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि 24 को स्कूलों में अवकाश रहेगा। जबकि 25 अक्टूबर को स्कूलों में महर्षि वाल्मीकि जयंती मनायी जाएगी। इसमें बच्चों को महर्षि वाल्मीकि के महान व्यक्तित्व, कृतित्व एवं उल्लेखनीय कार्यो पर प्रकाश डालते हुए उनके मूल्यों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।