नई दिल्ली (एएनआई)। मसाला किंग के नाम से मशहूर धर्मपाल गुलाटी ने 97 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित महाशय धर्मपाल गुलाटी एमडीएच समूह के प्रमुख थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल जी का हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन हुआ है। वह इधर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनकी जीवनी देश के युवाओं के लिए पथदर्शक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे। ॐ शांति


पद्मभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके हैं महाशय धर्मपाल
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी ट्वीट किया कि देश के मसालों की सुगंध को पूरे विश्व मे फैलाने वाले, पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित महाशय धर्मपाल गुलाटी जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। अपनी उद्यमिता से स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के साथ ही उन्होंने सामाजिक कार्यों का एक आदर्श स्थापित किया। ईश्वर उन्हें मोक्ष प्रदान करें। ॐ शांतिः


पहले तांगा चलाने का काम किया और बाद में मसाला बनाने का
धर्मपाल गुलाटी का जन्म 27 मार्च, 1923 को अविभाजित भारत के सियालकोट (वर्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था। हालांकि 1947 में देश का बंटवारा होने पर उनके पिता महाशय चुन्नी लाल दिल्ली आ गए थे और यहां आकर बस गए। यहां पर दिल्ली में उनके पिता ने पहले किराए पर तांगा चलाने का काम किया और फिर मन न रमा तो मसालों के कारोबार में आ गए और पूरी दुनिया में छा गए।

National News inextlive from India News Desk